एसबीआई क्लर्क भर्ती-2018: 8301 भर्तियों का ऐलान – SBI Clerk Notification 2018 – Eligibility, Exam Pattern, Selection Procedure, How to apply

Print Friendly, PDF & Email

sbi clerk books, sbi clerk taiyari kaise kare, Sbi clerk notification, sbi cler vacncy 2018, sbi clerk me apply kaise kare, sbi clerk complete details, sbi cler exam pattern, sbi clerk job ke bare me, sbi po notification, state bank of india job 2018, sbi clerk bharati, state bank clerk job, sbi clerk results, sbi cler test series, , sbi clerk eligiblity, sbi clerk salary, sbi clerk promition, state bank me apply kaise kare

SBI Clerk Notification 2018 – Eligibility, Exam Pattern, Selection Procedure , 8000 posts

एसबीआई क्लर्क भर्ती-2018 ने 1 9 जनवरी को 8301 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. जो भी उम्मीदवार इसके लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते है वह 20 जनवरी से 10 फरवरी 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं.एसबीआई भारत का सबसे पुराना और प्रसिद्व बैंक है . बहुत से उम्मीदवार भरतीय स्टेट बैंक में नौकरी करना चाहते है ,इसलिए उम्मीदवार को सूचित किया जाता है कि भारतीय स्टेट बैंक ने 8301 पद क्लर्क भर्ती के लिए तिथि की घोषणा की है।  जो उम्मीदवार SBI क्लर्क भर्ती-2018 के लिए आवेदन करना चाहते है ,वह 10 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते है .इसके बाद उम्मीदवार का फॉर्म अप्लाई नहीं किया जाएगा .इसलिए जो उम्मीदवार इसके इच्छुक है वह अपना फॉर्म 10 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते है .

एसबीआई के बारे में-  भारतीय स्टेट बैंक 1 9वीं शताब्दी में स्थापित हो गया था. 2 जुलाई 1806 को, कलकत्ता का सबसे पुराना बैंक था , जिसे बैंक ऑफ बंगाल का नाम दिया गया था .इसके बाद इस बैक का नाम भारतीय शाही बैंक रखा गया .और फिर 1955 में यह बैंक ,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बन गया.एसबीआई का मुख्यालय मुंबई में है.भारतीय बैंक में नौकरी करने के कई फायदे है .यहां हमने एसबीआई क्लर्क 2018 के भर्ती के उद्देश्य के बारे में सभी विवरण के बारे में बताया है .उम्मीदवार इसकी जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/ पर भी जा सकते हैं।

इस वर्ष स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2018 ने अधिसूचना द्वारा कुल 8301 Vacancies को जारी किया गया है.इसलिए,जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है .वह 10 फरवरी 2018 तक अप्लाई कर सकते है .इसके बाद उम्मीदवार का फॉर्म अप्लाई नहीं किया जाएगा इसलिए यहां एसबीआई क्लर्क Vacancy 2018 से संबंधित पूरी डिटेल नीचे दी गई है.

योग्यता – Eligibility 

परीक्षा का नाम: एसबीआई क्लर्क परीक्षा आयोजित शारीरिक: भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) परीक्षा स्तरः अखिल भारतीय डाक नाम: क्लर्कपरीक्षा मोड: ऑनलाइन रिक्तियों की कुल संख्या: 8301

आयु सीमा- इन पदों पर उम्मीदवार की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होना चाहिए. इस पोस्ट में कैटेगरी वाइज भी आयुसीमा पर छूट दी गई है. आपको बता दें कि इन पदों पर आयु की गणना 1 जनवरी 2018 के आधार पर की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार को इस पद के लिए किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान और कॉलेजों से  ग्रेजुएट होनी चाहिए .शैक्षिक योग्यता की और जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इसकी official notification पर जाएँ।

राष्ट्रीयता- उम्मीदवार को इस पद के लिए उसके पास भारत के नागरिक का प्रमाण पत्र होना चाहिए .एसबीआई क्लर्क 2018 परीक्षा के पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए यह भी जरूरी है .भूटान ,नेपाल या बांग्लादेश के नागरिक तभी इस पद के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते जब उनके भारत में रहने का वैध प्रमाण पत्र होगा .

ऐसे करें आवेदन- How to Apply

Step 1: वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जाएं Step 2: होम पेज पर ‘Join SBI’ में ‘Current Openings’ में जाएं

Step 3: जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें Step 4: दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें

Step 5: इसके बाद रजिस्ट्रेशन कर आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें Step 6: अंत में एप्लीकेशन फीस सब्मिट करें

इन तारीखों का रखें ध्यान  Important Dates

 -एसबीआई क्लर्क के लिए 20 जनवरी 2018 से एप्लीकेशन रिक्रूटमेंट शुरू होगा. -एसबीआई क्लर्क एप्लीकेशन रिक्रूटमेंट की आखिरी तारीख 10 फरवरी है. -एसबीआई कॉल लेटर्स 1 मार्च को जारी हो सकते है. -एसबीआई क्लर्क की पोस्ट के लिए प्लीमिनरी (प्रारंभिक) एग्जाम मार्च/अप्रैल 2018 में होने की संभावना है. -इसके बाद अप्रैल 26 में दूसरे एग्जाम का कॉल लेटर जारी हो सकता है. -फाइनल एग्जाम 12 मई 2018 को हो सकता है.

नोट- -कैंडिडेट एक राज्य में एक वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकता है. -कैंडिडेट जिस राज्य से अप्लाई कर रहा है. उसे वहां की भाषा बोलना, लिखना और उसे समझ में आना बेहद जरूरी है.

एग्जाम का प्रोसेस – SBI Clerk Exam Pattern 

 इन पदों पर आवेदन के लिए सबसे पहले आपको प्री एग्जाम देना होगा. जिसमें क्या पूछा जाएगा आप इस फोटो में देख सकते हैं. आपको बता दें कि प्री एग्जाम के लिए इसमें सेक्शन टाइम दिया गया है जिसका आपको ख़ास ध्यान रखना है.

पहले एग्जाम के बाद दूसरा एग्जाम पास करना होगा।

इन दोनों एग्जाम को क्वालिफाई करने के बाद आप इस पोस्ट के लिए चुने जाएंगे. जूनियर एसोसिएट्स के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन प्रक्रिया जारी है और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको 600 रुपये की एप्लीकेशन फीस चुकानी पड़ेगी। वहीं SC/ST उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 100 रुपये होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10.02.2018 है। ऑनलाइन आवेदन आप www.sbi.co.in/careers पर कर सकते हैं। भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा मार्च/अप्रैल 2018 और मेन्स परीक्षा 12.05.2018 में होगी।

Crack SBI Clerk 2018 Preliminary Examination with a 50 days Study Plan

Dear friends we have prepared the comprehensive plan for 50 days which you can follow and crack SBI Clerk Exam –

 

SBI Clerk Salary, Job Profile and Other Details 

You may also like...