Top 40 Latest Current Affairs Question for Competitive Exams

Print Friendly, PDF & Email

Dear friend is post me hamane latest current affairs question present kiye he, ye questions aapke competitive exam me kam me aa sakate he jaise Vyapam, ssc, patwari etc.

Please Note Ye questions As of today Updated he, jyadatar June 2017 ke bad ke hi he.

Latest Current Affairs Questions

Que1. भारत के14वें राष्ट्रपति कौन बनें है?

# रामनाथ कोविंद
2. भारत के 15वें अटॉर्नी जनरल किसे नियुक्त किया गया है?

# केके_वेणुगोपाल
3. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार 2017-18 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितनी होगी? – 7.3%

4.किस देश ने गुलदाउदी फूल की एक नस्ल का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर ‘मोदी’ किया है?

# इस्राइल
5. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 4G इंटरनेट स्पीड किस टेलिकॉम ऑपरेटर की है

# रिलायंस_जिओ
6. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?

# संजय_कुमार
7. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

# अचल_कुमार_ज्योति
8.जी-20 शिखर सम्मेलन 2017 का आयोजन किस शहर में किया गया ?

# हैम्बर्ग_ (जर्मनी)
9. किस भारतीय खिलाडी ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 100 मीटर में कांस्य पदक जीता है?

# द्युति_चांद
10. भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू कर दिया गया?

# 1जुलाई 2017 से
11. भारत में जीएसटी लागू करने का सुझाव दिया था?

# विजय केलकर समिति ने
12. सर्वप्रथम जीएसटी बिल का प्रारूप तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष थे?

# असीम दास गुप्ता
13. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीएसटी परिषद् का गठन किया गया है?

# अनुच्छेद -279(A)
14 जीएसटी परिषद् में सम्मलित कुल सदस्यों की संख्या है?

#33
15 . वह संविधान संशोधन जिसके तहत जीएसटी पारित किया गया?

# 122वाँ (101वाँ )
16 जीएसटी में समाहित कुल अप्रत्यक्ष कर तथा अधिभार (सेस) की संख्या क्रमशः है?

#17 अप्रत्यक्ष कर तथा 23 अधिभार

18. जीएसटी बिल पर राज्यसभा तथा लोकसभा ने क्रमशः पारित किया?

# 3अगस्त तथा 8अगस्त 2016
19. जीएसटी बिल पर राष्ट्रपति ने अपनी मंजूरी दिया?

#8 सितंबर 2016
20. जीएसटी बिल को सर्वप्रथम पारित करने वाला राज्य है?

# असम
21.भारत का एकमात्र राज्य जहाँ जीएसटी बाद मे लागू हुआ है?

# जम्मू -कश्मीर
22. जीएसटी लागू करने वाला विश्व का पहला देश था?

# फ्रांस (1954)
23. वार्षिक टर्नओवर की वह सीमा जिसके ऊपर कारोबारियों को जीएसटी का पंजीकरण व भुगतान करना होगा?

# 20लाख ₹ (विशेष राज्यों में 10 लाख ₹)

24. जीएसटी पंजीकरण संख्या में कुल डिजिट है? #15

25. जीएसटी चोरी करने पर कितने वर्ष के लिए कारावास का प्रावधान है?

# पाँच वर्ष
26. राज्यों को जीएसटी से होने वाले नुकसान का कितने वर्षों तक केंद्र 100% भरपाई करेगा?

#पाँच वर्ष
27. जीएसटी की दरें है?#पाँच (0%, 5%, 12%, 18%, 28%)28. 28% दर वाली वस्तुओं का कुल प्रतिशत है?

#19%
29. जीएसटी लागू होने के बाद जीडीपी में कितने प्रतिशत वृद्घि का अनुमान लगाया गया है?

#2%
30 जीएसटी के प्रकार है?
# तीन (SGST, CGST, IGST)
31 जीएसटी किस प्रकार का कर है?

# अप्रत्यक्ष , बहुस्तरीय, गंतव्य आधारित

32 . वे प्रमुख वस्तुएँ तथा सेवाएँ जो जीएसटी के दायरे से बाहर है?

# शराब व पेट्रोलियम वस्तुएँ तथा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएँ

33. वह देश जिसके नागरिक सर्वाधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त करतें हैं?

# भारत
34. वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल घोषित किया गया है?

# शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)

35 भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गये हैं?

# अचल कुमार ज्योति
36. अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित है?

# लखनऊ
37. देश का प्रथम “भारतीय कौशल संस्थान “स्थापित किया गया है?

# कानपुर
38. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना” प्रारंभ कियागया था?

# 15जुलाई 2015
39 . हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है?

#भारत -चीन-भूटान
40. “माई लाइफ इन पब्लिक सर्विस ” किसकी रचना है?

#वाई .वी.रेड्डी
41. “स्वयं” तथा “स्वयंप्रभा” योजना का संबंध है?

#ई-शिक्षा से
42. भारत का वह शहर जिसे हाल में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर शहर में सम्मलित किया गया?

#अहमदाबाद (गुजरात )
43. स्किल इंडिया मिशन का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है?

#प्रियंका चोपड़ा को
44. छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए केंद्रीय विद्यालय तथा सीएसआईआर का संयुक्त कार्यक्रम शुरू किया गया है?

#जिज्ञासा
45. हाल में चर्चित भैंसागाडी़ दौड़ “कम्बाला महोत्सव” का संबंध किस राज्य से है?

#कर्नाटक
46. भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान स्थित है?

#पुणे
47. गणतंत्र दिवस 2018 के अवसर पर मुख्य अतिथि केरूप में आमंत्रित किया गया है?

#आसियान देशों के सभी 10 राष्ट्राध्यक्षों को

48. आसियान (ASEAN:Association of South Asian Nation ) का गठन हुआ था? #8अगस्त1967

49. आसियान का मुख्यालय स्थित है?

#जकार्ता50 . आसियान के सदस्यों की संख्या है?

#10
51. भारतीय संविधान में महान्यायवादी की नियुक्ति का प्रावधान है?

#अनुच्छेद -76(1)

You may also like...